बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल…

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ अभी भी रुक-रुक कर जारी है।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई भिड़ंत...
जानकारी के अनुसार, डीआरजी का दल सोमवार को नक्सल विरोधी अभियान के तहत गंगालूर इलाके के लिए रवाना हुआ था। मंगलवार को टीम के वहां पहुंचने के बाद से नक्सलियों के साथ आमना-सामना हो गया, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।
जवान खतरे से बाहर...
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए दोनों जवानों को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
नक्सलियों के भी घायल होने की आशंका...
सुरक्षा बलों का मानना है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी घायल हुए होंगे। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं।