दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, शहर में दहशत

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोलियां बरसाकर वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक रामपाल अपने एक रिश्तेदार के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि एक दिन के अंतराल में यह शहर की दूसरी हत्या है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।



