डाल्फील प्लाजा में चोरी के दौरान युवक की गिरकर मौत, उधर, मौदहापारा में दिनदहाड़े कार से लाख के करीब चोरी

रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी स्थित डाल्फील प्लाजा में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक फ्लैट में घुसकर नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर रहा था। चोरी के बाद भागते समय वह बालकनी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बी ब्लॉक, मकान नंबर 301 निवासी संदीप, जो रियल इस्पात में सेल्स हेड हैं, ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर की रात वह अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान युवक ने उनके कमरे में रखे बैग से 81 हजार रुपये नकद और अमेजन एलेक्सा डॉट स्पीकर चोरी कर लिया। रात करीब 1.15 बजे सूचना मिलने पर घर लौटे तो मकान के नीचे लोगों की भीड़ लगी हुई थी और युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान फैजान के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की गई पूरी नकदी और एलेक्सा स्पीकर बरामद कर ली गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरी के बाद भागते समय बालकनी से गिरने के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
इधर रायपुर के मौदहापारा इलाके में एक अन्य चोरी की घटना भी सामने आई है। तात्यापारा चौक के पास दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने एक कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप बैग और नकदी सहित लगभग 97 हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।



