रायपुर के आकाश में दिखा अनोखा नज़ारा, लोग हुए हैरान, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज, जानिये वजह

रायपुर। राजधानी के आसमान में रविवार शाम एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर शहरवासी हैरान रह गए। लोगों ने बताया कि आसमान में ट्रेन के डिब्बों जैसी लंबी कतार में चमकदार रोशनियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती दिखाई दीं और कुछ मिनट बाद अचानक गायब हो गईं। इस दृश्य को बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने उत्सुकता से देखा और कई लोगों ने इसे मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया।
अचानक दिखी इन रोशनियों को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों ने इसे एलियन या UFO से जोड़कर देखा, तो कुछ ने विदेशी निगरानी से संबंधित आशंकाएं जताईं। हालांकि बाद में विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि यह दृश्य एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक परियोजना के सैटेलाइट्स का था।
स्टारलिंक सैटेलाइट स्पेसएक्स की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में हजारों उपग्रह स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि दुनिया भर में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा सके। सूर्य की रोशनी इन सैटेलाइट्स पर पड़ती है, जिससे वे धरती से चमकदार कतार के रूप में दिखाई देते हैं। इससे पहले पंजाब और जम्मू में भी इसी तरह की रोशनी देखी जा चुकी है।
रायपुर में दिखा यह दृश्य शहरवासियों के लिए चर्चा का विषय बनने के साथ ही अंतरिक्ष और आधुनिक तकनीक के प्रति जिज्ञासा का कारण भी बन गया।



