ChhattisgarhJashpur
जशपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत काईकछार इलाके में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक सड़क पर पलट गए।
हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से ट्रकों में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।



