अंबिकापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार

अंबिकापुर। शहर के बिलासपुर चौक पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय दीपक मानिकपुरी, निवासी मुक्तिपारा, के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम फैल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस के अनुसार यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर चौक की है। घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर फरार ट्रक चालक और वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और मामले की जांच जारी है।



