पुरानी बस्ती में तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, बड़ा हादसा टला

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैलाशपुरी रोड पर शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे एक सिट्रोन कार सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसी। हादसे के समय दुकानदार का परिवार दुकान और मकान में मौजूद था, लेकिन सभी सुरक्षित बच गए।
घटना में दुकान का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने कार चालक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने चालक के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद मकान में मौजूद परिवार दहशत में आ गया।
जानकारी के अनुसार, सीजी 04 पीआर 8866 नंबर की सिट्रोन कार अचानक अनियंत्रित हो गई थी। प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है। जिस दुकान में कार घुसी, उसके पीछे ही मकान स्थित है, जहां बबलू पठान अपने परिवार के साथ रहते हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



