दिल्ली में बैठे लुटेरे ने फेसबुक में फ़ोटो दिखाकर कर लोगो को लगा रहा चूना, शहर के व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने दिए कार्यवाई के निर्देश…

सूरजपुर। सोशल मीडिया एक तरफ जहां लोगों के लिए अमृत के समान है तो वहीं कई लोग इसका गलत उपयोग भी कर रहे हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां लोग घर बैठे ही सोशल मीडिया के सहारे अपने कई काम खत्म कर देते हैं और अपने जीवन में उपयोग में आने वाले कई वस्तुओं को इसी के सहारे खरीदते भी है। लेकिन अगर इसी सोशल मीडिया का गलत उपयोग होने लगे तो क्या होगा दरअसल छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक व्यापारी ने फेसबुक में फ़ोटो देखकर दिल्ली में बैठे एक व्यापारी व्यक्ति से बीते दिनों अपने दुकान के लिए कुछ सामान का आर्डर किया था। व्यापारी व्यक्ति (अभिषेक कुमार राज) को उसके दिए गए बैंक अकाउंट में UPI के माध्यम से रकम भी ट्रांसफर कर दिए गए।

रकम ट्रांसफर होने के बाद दिन बीतते गए लेकिन आर्डर हुए समान का कोई अता पता नहीं था। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति द्वारा कथित व्यापारी व्यक्ति (अभिषेक कुमार राज) से कई बार संपर्क करने की कोशिश भी की गई। लेकिन पीड़ित की यह कोशिश भी नाकाम रही। जिसके बाद पीड़ित ने अपने आल को ठगा महसूस पा कर नजदीकी थाने में FIR दर्ज कराई।

पीड़ित व्यक्ति ने अपने रिपोर्ट में बताया की उसके द्वारा अभिषेक कुमार को लगातार कई बार फोन किया गया। प्राथी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व रकम वापस करने की बात कहकर आरोपी द्वारा और समय की मांग की गई। जिसके एवज में प्राथी द्वारा समय बहु दिया गया। लेकिन न ही पीड़ित के खाते में रकम वापस आया और न ही आर्डर किया गया समान। दर्ज रिपोर्ट में प्राथी ने बताया की लगातार उसके द्वारा कई बार कॉल किया गया परंतु सामने से कोई भी जवाब नही आया। तब ठगी का शिकार हुआ महसूस होने पर प्राथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वही इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है पैसों के लेंनदेंन का मामला सामने आया है जल्द ही इस पर कार्यवाई की जाएगी।