राजनांदगांव में मध्य प्रदेश की शराब पर छत्तीसगढ़ के नकली स्टीकर लगाकर बेचने की साजिश नाकाम, तीन गिरफ्तार

राजनांदगांव: मध्य प्रदेश निर्मित शराब पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर एवं लेबल लगाकर अवैध रूप से बेचने की साजिश को डोंगरगढ़ पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नाकाम कर दिया। ग्राम मुसराखुर्द में दबिश देकर करीब 40 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की गई तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को प्राप्त विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मुसराखुर्द स्थित शीतला मंदिर के पास एक मकान में दबिश दी गई। मौके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने अपना नाम बीरबल वर्मा (45 वर्ष) एवं चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन (28 वर्ष) बताया। उनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी बलबीर सिंह भाटिया (देवरी, महाराष्ट्र) को पकड़ा गया।
तलाशी में 161 पौवे जम्मू स्पेशल व्हिस्की (28.980 बल्क लीटर) एवं 187 पौवे बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की (33.660 बल्क लीटर) बरामद हुए। शराब के पौवों पर छत्तीसगढ़ आबकारी के नकली स्टीकर तथा ढक्कनों पर मध्य प्रदेश आबकारी का सील लगा था। इसके अलावा बिना नंबर टीवीएस जुपिटर मोपेड, मोबाइल फोन, भारी मात्रा में नकली स्टीकर, लेबल एवं उपकरण जप्त किए गए।



