दिल्ली के मुंडका की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 35 गाडियां

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आए दिन आग लगने की घटना हो रही है, रविवार को ऐसा ही एक हादसा फिर से देखने को मिला। जब दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके के आसमान में धुआं था गया। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, फायर ब्रिगेड की 35 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब गर्मी के इस मौसम में दिल्ली मे आग की ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले शनिवार यानी 15 जून को भी वसंत विहार इलाके की एक दुकान में भीषण आग लग गई थी। ये आग वसंत विहार के सी ब्लॉक की एक एक दुकान में लगी। आग इतनी भयंकर थी कि इसने आसपास की चार और दुकानों को अपने आगोश में ले लिया।
दमकर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। गनीमत ये रही कि इस आग में किसी को इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
इससे पहले गुरुवार को चांदनी चौक के कटरा मारवाड़ी में भी भीषण आग लग गई थी। ये हादसा गुरुवार शाम करीब पांच बजे हुआ। दमकल की कई गाडिय़ों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन शुक्रवार सुबह तक आग पर पूरी तरह के काबू नहीं पाया जा सका। इस आग में 120 दुकानें जलकर खाक हो गई और दुकानदारों को करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक इस आग को बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की 40 गाडिय़ां घंटों तक आग पर काबू नहीं पा सकीं।