जेसीबी बेचने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, मामला दर्ज

बिलासपुर। जेसीबी बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलहथा निवासी मोहम्मद शाहनवाज खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि तालापारा निवासी बाबा खान ने फोन कर फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त की गई जेसीबी मशीन बेचने की बात कही थी। बातचीत के बाद जेसीबी खरीदने का सौदा तय हुआ।
पीड़ित के अनुसार जेसीबी खरीदने के एवज में उन्होंने बाबा खान और भरत गुप्ता को 16 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया। इसके बाद बैंक से संबंधित दस्तावेज तैयार कराने के नाम पर 4 लाख रुपये और आरटीजीएस से दिए गए। राशि देने के बावजूद आरोपी जेसीबी उनके नाम पर ट्रांसफर नहीं कर रहे थे।
शक होने पर पीड़ित ने जेसीबी संचालक राज देवांगन से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि बैंक की राशि जमा नहीं होने के कारण जेसीबी किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी गई है। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनके मोबाइल फोन बंद आने लगे।
पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



