Update : मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 13 की मौत, 70 घायल

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 4:30 बजे हुए इस हादसे में 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। इससे पहले हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना दी गई थी।
टक्कर के बाद बसों समेत कई वाहनों में आग लग गई, जिससे उनमें सवार कई लोग फंस गए। कुछ यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि कई लोग आग की चपेट में आ गए। हादसे में अब तक 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहन कम विजिबिलिटी के चलते आपस में भिड़ गए, जिससे वाहनों में आग लग गई और 13 लोगों की जलकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों का इलाज जारी है और हादसे की जांच की जा रही है।



