रायपुर में रूम हीटर से लगी आग, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में रूम हीटर की वजह से आग लगने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय बुजुर्ग घर में अकेले थे और उनका बेटा बाहर से दरवाजा लॉक कर बाजार चला गया था।
जानकारी के अनुसार, घर में चालू रूम हीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग भड़क उठी। आग की चपेट में आने से बुजुर्ग खुद को सुरक्षित नहीं कर सके। घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके।
स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग में झुलसने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।



