तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़–सारंगढ़ मार्ग पर ग्राम तेतला स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता अपने बेटे के साथ स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में स्कूटी और कार दोनों को भारी नुकसान पहुंचा। गंभीर चोटों के कारण पिता और पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।



