रायपुर में समोसे को लेकर विवाद, दुकानदार और युवक के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार शाम एक नाश्ते की दुकान पर समोसे को लेकर हुआ विवाद मारपीट और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर के पास की है। मामले में दुकानदार और युवक, दोनों पक्षों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुंदर नगर स्थित नाश्ते की दुकान पर एक युवक अक्षय अपने पालतू कुत्ते के साथ पहुंचा था। उसने दुकान से एक समोसा लिया और उसे कुत्ते को खिलाने का प्रयास किया। कुत्ते के समोसा नहीं खाने पर युवक ने उसे वापस ट्रे में रख दिया। इस पर दुकानदार ने आपत्ति जताई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई।
दुकान संचालक का आरोप है कि युवक नशे की हालत में था और समोसे के अलावा दुकान में रखी अन्य खाने की चीजों को भी कुत्ते को सुंघाने लगा। उस समय दुकान पर संचालक की पत्नी मौजूद थी। जब उसने युवक को ऐसा करने से मना किया, तो युवक ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की, पेट पर लात मारी और जान से मारने की धमकी दी।
घटना की जानकारी मिलने पर जब दुकानदार मौके पर पहुंचा और युवक से विवाद का कारण पूछा, तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया।
वहीं, युवक अक्षय की बहन ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपने भाई के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए नाश्ता दुकान मालिक संदीप सिंह जुनेजा, कन्हैया महावर और अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।



