Chhattisgarh
सूरजपुर में सहकारिता निरीक्षक 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई निरंतर जारी है। आज सूरजपुर स्थित उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय में एसीबी अंबिकापुर की टीम ने छापेमारी की और सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी से लेखपाल के पद पर नियुक्ति करने के एवज में सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी ने 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी टीम ने ट्रैप जाल बिछाया और रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा।
कार्यालय के बंद कमरे में एसीबी अंबिकापुर की कार्रवाई जारी है।


