Narayanpur
नारायणपुर में ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने खुद को मारी गोली, स्वास्थ्य कारणों से आत्महत्या की आशंका

नारायणपुर। जिले के थाना कोहकमेटा क्षेत्र अंतर्गत कैंप कोड़नार में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पिंगल जुरी ने बुधवार सुबह अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जवान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर आरक्षक को जिला अस्पताल नारायणपुर ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के चलते रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्वास्थ्यगत समस्या बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



