पिकअप वाहन से तीन मवेशियों की तस्करी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर मवेशियों की तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी कि छुरिया की ओर से एक पिकअप वाहन में बिना चारा-पानी के मवेशियों को भरकर उन्हें नागपुर स्थित कत्लखाने ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छुरिया मोड़ के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान छुरिया की ओर से आती एक पिकअप वाहन को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में तीन भैंस क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरी हुई पाई गईं और उनके लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। चालक से पूछताछ करने पर वह मवेशियों के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और उसने मवेशियों को नागपुर, महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाना स्वीकार किया।
पुलिस ने गवाहों के समक्ष पिकअप वाहन सहित तीन भैंस को जब्त किया। इस मामले में आरोपी चालक योगेंद्र उर्फ सोनू साहू (20 वर्ष), निवासी डोगीतराई, जिला बालोद तथा अन्य आरोपी विजय बंते (32 वर्ष), निवासी चिरखनी तिरोडा, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र और दीनू उर्फ जीवनलाल साहू (59 वर्ष), निवासी ग्राम बिरेतरा, वार्ड क्रमांक 6, जिला धमतरी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



