दर्री रोड पर खड़ी कार में आगजनी, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्री रोड पर बीती रात तीन युवकों ने एक खड़ी कार में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। आगजनी की सूचना मिलने पर कार मालिक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार आगजनी का शिकार हुई कार एक व्यापारी की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन युवक करीब 10 मिनट तक कार के आसपास मंडराते रहे। इसी दौरान एक युवक ने कार पर पेट्रोल छिड़का, जिसके बाद दूसरे युवक ने माचिस से आग लगा दी। आग लगाने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और कार मालिक मौके पर पहुंचे और मिलकर आग को बुझाया। घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।



