गिरिडीह। . झारखंड के गिरिडीह से बड़ी खबर सामने आई है जहां सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक जिस बस के साथ यह हादसा हुआ है उसमें करीब 30 लोग सवार थे. हादसे का शिकार हुई बस बाबा सम्राट रांची से गिरिडीह आ रही थी।
बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की टीम ने एक-एक कर लोगों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा. बस इतनी अनियंत्रित थी कि सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए लगभग 30 फीट नीचे नदी में जा गिरी। बस ड्राइवर नशे की हालत में था जिसके वजह से भीषण सड़क दुर्घटना हुआ। बस डिवाइडर से इस कदर टकराई कि लगभग 50 फीट तक डिवाइडर को तोड़ डाला, घायलों को रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर तीन जेसीबी लगाये गए. जानकारी मुताबिक इस हादसे में कई लोग घायल हुए . सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, वहीं हादसे में ताजा जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की मौत की सूचना है।