सरोना शराब दूकान में 26 लाख के गबन को लेकर उठा बड़ा सवाल, आबकारी अधिकारियो की गंभीर लापरवाही से शासन को लगा लाखो का चुना…
![](https://nationupdate.in/wp-content/uploads/2024/09/question-mark-vector-icon-png_256683-640x470.jpg)
रायपुर। आमानाका शराब दूकान के सुपरवाईजर द्वारा 26 लाख लेकर फरार होने के मामले में नया पेंच सामने आया है, शराब बिक्री की पुरे दिनभर की कमाई को आबकारी विभागके नियम के तहत विभाग द्वारा तय किए गए कैश कलेक्शन करने वाली कम्पनी को जमा कराया जाना निर्देशित है बावजूद इसके नियम का पालन नहीं किया गया। वहीं विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीआईएस (बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी कंपनी) द्वारा शराब दूकान का आडिट भी पिछले कई महीनों से नहीं किया गया। जबकि प्रतिमाह आडिट कराया जाना अनिवार्य है| सुपरवाईजर द्वारा कैश लेकर गायब होने के मामले में आबकारी अधिकारियो की गैरजिम्मेदाराना रवैया व गंभीर लापरवाही भी मानी जा रही है|
ज्ञात हो कि सरोना के सरकारी शराब दूकान में काम करने वाले सुपरवाईजर सोनू साहू ने दिनभर की कमाई 26 लाख रूपए नकद लेकर फरार हो गया है उसने दुसरे दिन नकदी को बैंक में जमा नही कराया साथ ही शराब दूकान भी नहीं पंहुचा जिसके बाद विभाग में हडकंप मच गया, सुपरवाईजर की तलाश भी की गई मगर वह नहीं मिला जिसके बाद आबकारी अधिकारियो ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद सुपरवाईजर सोनू साहू के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया| ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ठीक इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर के शराब दूकान में भी कैश लेकर सुपरवाईजर गायब हो गया था लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से इस पूरे मामले पर अनदेखी की गई। इसका नतीजा यह है कि, आज एक बार फिर से चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। बावजूद इसके अब तक इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
आबकारी अधिकारी का गैर-जिम्मेदाराना रवैया...
सरोना शराब दूकान में गबन का बड़ा मामला होने को लेकर आबकारी अधिकारियों के कार्यशैली को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है| शराब दूकान में बिक्री के नकदी पैसो को लेकर आबकारी विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी शराब दुकानों में शराब बिक्री की रकम को कैश कलेक्शन करने वाली कम्पनी को प्रति दिन जमा करने का नियम बनाया है। बावजूद इसके सुपरवाईजर को ही पुरी नकदी रखने किस अधिकारी के निर्देश पर दिया गया? शराब दूकान की मानीटरिंग में लापरवाही क्यों बरती गई? ये तमाम सवाल अधिकारी अधिकारियो की कार्यशैली पर बड़ा प्रशनचिंह लगाता है|