पांच साल की बच्ची के साथ किया रेप फिर किया मर्डर, आरोपी बंगाल से गिरफ्तार…
दिल्ली। दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बवाना इलाके में कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर ने पांच साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना पिछले दो साल से बंद पड़ी एक फैक्टरी में होली की पूर्व संध्या पर हुई. आरोपी ने फैक्टरी में लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. शव को पास में ही फेंक दिया।
आरोपी की पहचान टोटन लोहार उर्फ खुदी के रूप में हुई है. वह फरार हो गया था और उसे मंगलवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था. आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बवाना इलाके से पांच साल की बच्ची के संदिग्ध अपहरण की सूचना रविवार रात करीब 11 बजे मिली थी।
दिल्ली पुलिस ने इलाके से कम से कम 30 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज इकठ्ठा किए. एक फुटेज में बच्ची को एक आदमी के साथ जाते देखा गया, जिसकी पहचान बाद में लोहार के रूप में की गई. डीसीपी ने बताया कि, ‘‘उस फैक्टरी पर छापा मारा गया, जहां वह काम करता था और रहता था. मजदूर वहां नहीं मिला। स्थानीय जांच से पता चला कि वह पूर्वा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भाग गया है.’’ इसके बाद एक टीम को तुरंत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा गया और साथ ही एक टीम को कोलकाता भेजा गया. कोलकाता गई टीम ने लोहार को आसनसोल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।