ChhattisgarhMahasamund
		
	
	
महासमुंद : तेज रफ्तार बस ने बरपाया कहर…नेशनल हाईवे पर बिछ गई लाश ही लाश

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार बस ने कहर बरपाया है। दरअसल, बस ने 17 मवेशियों को रौंद दिया। इससे मवेशियों की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लाश ही लाश बिछ गई है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, नेशनल हाईवे-53 पर वन काष्ठागार के पास महेंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG04-MA-7914 ने 17 मवेशी को रौंद दिया। बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी, तभी यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
 
				 
					


