ChhattisgarhRaipur
		
	
	
BIG BREAKING : जूनियर डॉक्टरों का बढ़ा स्टाइपेंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ शासन ने उनके स्टाइपेंड में वृद्धि करने का निर्णय ले लिया है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह

 
				 
					


