आज देर शाम MP आएंगे अमित शाह…अहम बैठक में तय होगी रणनीति
MP / मध्य प्रदेश में BJP की सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी पूरी कोशिश में जुटी हुई है. बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्रियों तक की लगातार बैठकें और उनके काम को रिव्यू किया जा रहा है. हर मुद्दे पर कैसे मजबूती से खड़े होना है इसके लिए केंद्रीय के साथ बैठकों का दौर भी जारी है.
यही कारण है कि 15 दिन में आज बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे चुनावी मुद्दे पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करेंगे.
देर शाम भोपाल आएंगे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह पिछली मीटिंग में दिए गए कामों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा जानेंगे कि टास्क का कितना असर हो रहा है और कितना काम किया गया है. इसके अलावा पदाधिकारियों के साथ चुनावी मुद्दे पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करेंगे. साथ ही ये भी तय करेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए.
जानें शाह का प्लान
अमित शाह शाम को 7.45 पर भोपाल पहुंचेंगे. यहां से रवाना होकर रात 8 बजे वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद रात 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे. अगली सुबह यानी गुरुवार सुबह 10.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली रवाना होंगे.
समितियों की बैठक में बनेगी कार्ययोजना
बताया जा रहा है विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समितियां जिसमें इंटरनेट मीडिया, विज्ञापन, क्रिएशन, काल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, प्रवास व्यवस्था संबंधी समिति हैं. इनमें 4 से लेकर 13 तक सदस्य है. अमित शाह इनके साथ भी बैठक करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भाजपा की दिशा क्या होगी, मुद्दे क्या होंगे और नारे क्या होंगे, इसकी भी कार्ययोजना बनाई जा सकती है.
15 दिन में दूसरी बार MP में शाह
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए BJP ने कमर कस ली है. यही कारण है कि शाह 15 दिन में दूसरी बार एमपी दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले 11 जुलाई को शाह भोपाल आए थे.