MP के 11 जिलों में ऑरेंज…16 जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट
मानसून द्रोणिका के प्रदेश में बने रहने के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बनीं चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में रविवार को भी अधिकतर स्थानों पर बौछारें पड़ती रहेंगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।
अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, बालाघाट, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन जिलों में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी वर्षा का यलो अलर्ट
कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर जिले में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कहां कितनी बारिश दर्ज
शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 45, धार में 33 , इंदौर में 32, उज्जैन में 29, छिंदवाड़ा में 24, खरगोन में 20, नरसिंहपुर में 19, जबलपुर में 18.6, पचमढ़ी में 12, सिवनी में 10, सतना में आठ, गुना में सात, खजुराहो में 5.4, बैतूल में पांच, दमोह में चार, रायसेन में तीन, भोपाल में 1.6, रतलाम एवं उमरिया में एक, मलाजखंड में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।