BilaspurChhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के ठिकानों पर IT रेड, इस मामले में हो रही कार्रवाई

बिलासपुर। आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह इस्पात कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि टीम फैक्ट्री, ऑफिस सहित अन्य जगहों पर जांच कर रही है। कारोबारियों के खिलाफ इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप पर कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार सत्या पावर के डॉयरेक्टर और सड़क निर्माण कोल बेनिफिकेशन और स्टील कारोबारी रामअवतार और पवन अग्रवाल के घर और उनके रतनपुर स्थित फैक्ट्री में भी दस्तावेजों की जांच जारी है।
रायपुर में भी वंदना ग्लोबल के सभी ठिकानों पर भी छापेमार करवाई की गई है। राजधानी के ईश्वर ग्रुप एंड ईश्वर TMT में भी आयकर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।