पीएम मोदी की सभा में शामिल होने आ रही हाइवा को सवारियों से भरी बस ने मारी टक्कर, इतने लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी, इतने हैं घायल…

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज सुबह करीब 10.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे| यहां वे 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोग दूर दूर से बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आ रही एक बस सड़क हादसा का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मोदी की सभा में शामिल होने आ रही एक बस को हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसा में 6 लोग घायल हो गए और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बिलासपुर की है। जहां एक बस पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से राजधानी रायपुर आ रही थी। इसी दौरान बेलतरा के पास हाइवे में एक हाइवा ने बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे।
वहीं सीएम बघेल नें घटना के बाद ट्विट कर दुःख जताया है| सीएम बघेल नें कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। 3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं|