रायपुर में हो सकता है World Cup 2023 मैच…! आज जारी होगा शेड्यूल…

रायपुर| आईसीसी की ओर से आज विश्वकप प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाहए आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिसए वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन शिरकत करेंगे।आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2023 और विश्वकप प्रतियोगिता का ब्रेसब्री से इंतजार है।
बतादें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके कारण देरी हो गई।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में भी विश्वकप प्रतियोगिता का एक पूल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा। इस संबंध में ये भी जानकारी सामने आई थी कि स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से पत्र लिखकर रायपुर में एक मैच करवाने की मांग की थी।आज शेड्यूल जारी होने के बाद ये साफ हो जाएगा कि रायपुर में विश्वकप का मैच होगा या नहीं।शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
इन शहरों में खेला जा सकता है मैच...
50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है।