Bilaspur
उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान के आचार्य विद्याभूषण शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि…
बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर के आचार्य विद्याभूषण शर्मा को श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर के शिक्षा संकाय के अंतर्गत शोध शीर्षक- “शिक्षकों की सूचना तकनीकी अभिवृत्ति का उनके सृजनात्मकता व शिक्षक प्रभावशीलता पर प्रभाव” विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
इन्होंने अपना शोध विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के शोध पर्यवेक्षक डॉ.संजीत कुमार साहू के निर्देशन व मार्गदर्शन में पूरा किया। इनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय के आचार्य वृंद ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इनका इयह शोध शिक्षा के क्षेत्र में सृजनात्मकता के लिए प्रेरणास्पद साबित होगा। इसकी जानकारी महाविद्यालय के आचार्य करीम खान ने दी।