Political
BJP में शामिल हुए पद्मश्री अनुज शर्मा, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और 15 सालों तक सत्ता में रह चुकी भाजपा दोनों ही पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। इन दोनों पार्टियों के आपसी खींचतान के बाच आम आदमी पार्टी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी अपनी रोटी सकने के फ़िराक में है| वहीं अब राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के दल बदलने और नए सदस्यों के जुड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पद्मश्री अनुज शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें सदस्यता दिलाई है।