National
जम्मू कश्मीर में अलाव कार्यक्रम की शुरुआत, कृषि विकास नीति पर लोगों को जागरूक करना उद्देश्य…
जम्मू-कश्मीार में कृषि विकास नीति के प्रति लोगों को जागरुक करने और किसानों की खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए अलाव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। राज्य के कृषि विभाग के अपर मुख्यप सचिव अटल दुल्लून ने कल श्रीनगर में इसकी शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम इस क्षेत्र में कृषि के समग्र विकास और किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वेपूर्ण कदम सिद्ध होगा। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में चार सौ लोगों को प्रशिक्षित किया गया है जो सरकार तथा किसानों के बीच सेतु का काम करेंगे और किसानों को योजनाओं की जानकारी देंगे।