Bastar
		
	
	
अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, 3 महिलाओं की मौत…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के किलेपाल में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 3 महिलाओं की मौत और लगभग 4 लोग घायल हुए हैं। ये सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मगर रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया और यह हादसा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई वे सभी बीजापुर से जगदलपुर शादी में जा रहे थे। स्कॉर्पियो में कुल 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि टायर फटने के बाद गाड़ी 2 से 3 बार पलट गई। फिर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
 
				 
					


