Chhattisgarh
मनेंद्रगढ़ में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल ट्रैक बहाल करने का कार्य जारी

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में शनिवार को एक रेल हादसा हो गया, जहां दर्रीटोला से टाइगर हिल्स की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर पलट गए। यह घटना नागपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
इस हादसे के कारण रेलवे की तीन मुख्य लाइनें प्रभावित हुई हैं और आवागमन अवरुद्ध हो गया है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और तकनीकी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य के तहत डिब्बों को ट्रैक से हटाने और रेल परिचालन को फिर से सामान्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।



