कब्जा खाली कराने पहुंची टीम के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत

दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर्ट के आदेश पर मकान खाली कराने पहुंची टीम के सामने आत्मदाह करने वाली महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शबाना निशा उर्फ रानी की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार शाम रायपुर के डीकेएस अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना 22 जनवरी की है, जब पचरीपारा स्थित निवास पर पुलिस और कोर्ट का स्टाफ कब्जा दिलाने पहुंचा था।
परिजनों के अनुसार शबाना पिछले करीब 40 वर्षों से उसी मकान में रह रही थीं और मकान मालिक के साथ उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला जिला न्यायालय पहुंचा था, जहां से मकान खाली कराने के आदेश जारी हुए थे। 22 जनवरी की दोपहर जब टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, तब बातचीत के दौरान शबाना ने अचानक भीतर जाकर खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली।
इस घटना में वह लगभग 95 प्रतिशत तक झुलस गई थीं। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।



