रायगढ़: सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, दो दिन में 193 चालान और 12 नशेड़ी चालक धरे गए

रायगढ़। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत रायगढ़ पुलिस द्वारा जिले भर में यातायात नियमों के पालन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिनों के भीतर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 193 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है।
नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त नजर जांच अभियान के दौरान ब्रीथ एनालाइजर मशीन की मदद से 12 चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए। पुलिस ने इन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि इस धारा के अंतर्गत 10 हजार रुपये के जुर्माने और 6 माह की जेल का कड़ा प्रावधान है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बार-बार नियमों को तोड़ने वालों के लाइसेंस भी निलंबित किए जाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अपील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह ने जिले के नागरिकों से सुरक्षित यात्रा की अपील की है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल अपराध है, बल्कि यह दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है। पुलिस ने सभी चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने तथा तेज गति से वाहन न चलाने की हिदायत दी है।



