ऑपरेशन निश्चय के तहत महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 520 किलो गांजे के साथ मशहूर यूट्यूबर आकाश जाधव गिरफ्तार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 520 किलो गांजे के साथ मशहूर यूट्यूबर आकाश जाधव गिरफ्तार रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और जिला पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए की जा रही तस्करी को रोकते हुए 520 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में गिरोह के सरगना और सोशल मीडिया पर सर्पमित्र के नाम से मशहूर आकाश जाधव सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया मुख्य आरोपी आकाश जाधव यूट्यूब और इंस्टाग्राम का चर्चित चेहरा है। यूट्यूब पर उसके करीब 56 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह ओडिशा से महाराष्ट्र तक फैले गांजा तस्करी नेटवर्क का संचालन कर रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी पुणे के एक पुराने मामले में पिछले 6 महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने आकाश जाधव की करीब 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति भी चिन्हांकित की है।
तस्करी के इस तरीके ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है क्योंकि आरोपी एम्बुलेंस का उपयोग कर गांजा परिवहन कर रहे थे। जांच में पता चला है कि पिछले एक साल में इस गिरोह ने विभिन्न माध्यमों से छह बार गांजे की बड़ी खेप पहुंचाई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में महाराष्ट्र के पुणे निवासी प्रमुख खरीददार रामदास चंदू सोनवाने के साथ सागर बाघ, संजीव अहिरे, सुशील दाभाड़े, आदित्य पाखरे, रंजन दुर्गा, कुनाल सोनवाने और प्रतीक सोनवाने को गिरफ्तार किया है।
महासमुंद पुलिस की इस एंड-टू-एंड जांच में तस्करी के संपूर्ण नेटवर्क और सप्लाई चैन पर प्रहार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता की आड़ में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ यह एक बड़ी सफलता है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्या आप इस मामले में जब्त की गई एम्बुलेंस और तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए अन्य वाहनों के विवरण के बारे में जानना चाहेंगे?



