सुकमा में नक्सलियों को बड़ा झटका, 8 लाख के इनामी 4 कैडरों ने आधुनिक हथियारों के साथ किया सरेंडर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे पूना मारगेम अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय और कुल 8 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग त्यागकर शांति की राह चुनी है। इन नक्सलियों ने बस्तर आईजी सुंदरराज पी के समक्ष अपने आधुनिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।
यह सफलता सुकमा पुलिस और आंध्र प्रदेश के अल्लूरि सीताराम राजू जिले की पुलिस के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में मुख्य रूप से गोलापल्ली एलओएस कमांडर सोढ़ी जोगा शामिल है, जिस पर शासन द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सोढ़ी जोगा ने एक एसएलआर राइफल और 10 राउंड कारतूस के साथ पुलिस के सामने समर्पण किया।
अन्य सरेंडर करने वाले नक्सलियों में गोलापल्ली एलओएस सदस्य डाबर गंगा उर्फ मड़कम गंगा, सोढ़ी राजे और माड़वी बुधरी शामिल हैं। इन तीनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। समर्पण के दौरान नक्सलियों ने एक इंसास राइफल, एक .303 राइफल और एक .315 बोर राइफल के साथ भारी मात्रा में एम्युनेशन पुलिस को सौंपा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले ये नक्सली संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय थे और लंबे समय से कोंटा-किस्टाराम एरिया कमेटी में कार्य कर रहे थे। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर इन्होंने आत्मसमर्पण किया है। अब इन सभी को शासन की योजना के तहत सहायता और पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जाएगी।



