कोरबा में दो ट्रेलरों के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत, केबिन में फंसे ड्राइवर को मशक्कत के बाद निकाला गया

कोरबा। जिले के राताखार मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर रात दो तेज रफ्तार ट्रेलरों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक ड्राइवर केबिन के भीतर ही फंस गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर कुसमुंडा से कोरबा की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा कोरबा से गेवरा की ओर जा रहा था। राताखार मुख्य मार्ग पर दोनों वाहनों की गति काफी अधिक थी, जिसके कारण वे अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही को माना जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय भारी वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और प्रमुख मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



