Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह महत्वपूर्ण सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी।
सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा, जिसके साथ सदन की कार्यवाही की विधिवत शुरुआत होगी। बजट सत्र होने के कारण इस दौरान राज्य सरकार का वार्षिक वित्तीय लेखा-जोखा पेश किया जाएगा और उस पर विस्तृत चर्चा होगी। सत्र के दौरान नए विधेयकों और अनुपूरक बजट पर भी बहस होने की संभावना है। महत्वपूर्ण मुद्दों को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी रणनीतियां तैयार करना शुरू कर दिया है।



