महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बारामती में अंतिम संस्कार, पंचतत्व में विलीन हुए

बारामती (पुणे)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार 28 जनवरी को बारामती में हुए विमान हादसे में निधन हो गया। चार्टर्ड लर्नजेट-45 विमान मुंबई से बारामती आते समय लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अजित पवार सहित विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में अजित पवार (66 वर्ष), पायलट कैप्टन सुमित कपूर, सह-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली तथा पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव शामिल हैं। हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की दूसरी कोशिश के दौरान हुआ, जब विमान रनवे से फिसलकर आग का गोला बन गया।
इस घटना ने पूरे देश में शोक की लहर दौड़ा दी है तथा महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खालीपन पैदा कर दिया है। अजित पवार जिला परिषद चुनावों के लिए बारामती में चार रैलियों को संबोधित करने जा रहे थे।
महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) हादसे की जांच कर रही है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।



