पोस्टमॉर्टम के दौरान महिला के पेट से निकली 20 साल पुरानी गर्भाशय रसौली

अंबिकापुर। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पोस्टमॉर्टम के दौरान एक दुर्लभ और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 62 वर्षीय महिला महेश्वरी की मृत्यु के बाद जब शव परीक्षण किया गया, तो चिकित्सकों के सामने एक गंभीर स्थिति आई। महिला के पेट से एक गर्भाशय रसौली (फाइब्राइड) निकाली गई, जो लगभग 20 वर्षों से उसके शरीर में मौजूद थी।
फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतू बाग के अनुसार, महिला पिछले करीब 20 वर्षों से पेट में सूजन के साथ जीवन व्यतीत कर रही थी, लेकिन उसने कभी चिकित्सकीय जांच या उपचार नहीं कराया। 25 जनवरी को महिला को अचानक चक्कर आया, जिससे वह गिर पड़ी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
पोस्टमॉर्टम के दौरान जो गर्भाशय रसौली निकाली गई, उसका वजन करीब 11 किलोग्राम और परिधि लगभग 32 इंच थी। इतनी बड़ी और लंबे समय से शरीर में मौजूद रसौली को देखकर वरिष्ठ चिकित्सक भी हैरान रह गए। यह मामला चिकित्सकीय दृष्टिकोण से अत्यंत दुर्लभ और चौंकाने वाला है।



