राज्य स्तरीय रोजगार मेला 29 से 31 जनवरी तक रायपुर में, जिले से 1513 युवाओं का इंटरव्यू 30 जनवरी को

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 29, 30 और 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी एवं गैर-तकनीकी कुल लगभग 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 1513 पंजीकृत आवेदकों का साक्षात्कार 30 जनवरी 2026 को होगा। मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को पहले से ऑनलाइन पोर्टल www.erojgar.cg.gov.in पर रोजगार पंजीयन तथा रोजगार मेला के लिए अलग से पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पोर्टल पर पंजीयन नहीं किया है, वे तुरंत अपना पंजीकरण करा सकते हैं। साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों को सभी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, उनकी फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण-पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार अधिकारी रामजीत राम से मोबाइल नंबर 9424184279 पर संपर्क किया जा सकता है।



