स्मृतिनगर चौकी प्रभारी हटाए गए, रक्षित केंद्र भेजे गए

दुर्ग। स्मृतिनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु को बुधवार को एसपी ने चौकी प्रभारी पद से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया है। यह प्रशासनिक कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनके आचरण की जांच कराने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए थे।
गुरविंदर सिंह संधु पर दो व्यवसायियों के साथ गलत और मनमाने तरीके से कार्रवाई करने के गंभीर आरोप सामने आए थे। इन्हीं आरोपों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। उनकी जगह भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू को स्मृतिनगर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपने आदेश में डीजीपी को निर्देश दिया था कि स्मृतिनगर चौकी प्रभारी के आचरण की उचित स्तर पर जांच कराई जाए और आवश्यकता होने पर सुधारात्मक एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस मामले में व्यवसायी सुजीत साव सहित चार लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
याचिका में बताया गया था कि महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के एक प्रकरण में सुजीत साव को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद हथकड़ी पहनाकर सड़कों पर जुलूस निकाला गया और रात करीब नौ बजे जेल भेजा गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि संबंधित एसआई द्वारा की गई कार्रवाई नियमों के अनुरूप नहीं थी। इसके बाद डीजीपी को जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।



