रायपुर में छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण, 126 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण राजधानी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश-विदेश के कुल 126 पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के 2026 सत्र का पहला टूर्नामेंट होगी, जो 3 से 6 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट में खेली जाएगी।
इस वर्ष टूर्नामेंट की इनामी राशि बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है, जो पिछले वर्ष पहले संस्करण में 1 करोड़ रुपये थी। प्रतियोगिता से पहले 1 फरवरी को प्रो-एम इवेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में होगा, जिसमें चार राउंड में 18-18 होल खेले जाएंगे। दो राउंड के बाद शीर्ष 50 खिलाड़ी और बराबरी पर रहने वाले खिलाड़ी अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे।
फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट नवा रायपुर में स्थित है, जिसे अवकाश और मनोरंजन के साथ एकीकृत आधुनिक परिसर के रूप में विकसित किया गया है। यह गोल्फ कोर्स लगभग 450 एकड़ की झील के किनारे और करीब 500 एकड़ के वन क्षेत्र से घिरा हुआ है। कोर्स का पार 69 है।
यह भारत के मध्य क्षेत्र में विकसित होने वाला पहला 18-होल गोल्फ कोर्स है, जिसे ऑस्ट्रेलिया की पैसिफिक कोस्ट डिजाइन कंपनी ने डिजाइन किया है। इसमें पानी, बंकर और जोखिम-इनाम वाले कई चुनौतीपूर्ण हिस्से शामिल हैं, जो खिलाड़ियों की तकनीक और धैर्य की कड़ी परीक्षा लेंगे।
PGTI भारत में पुरुषों के प्रोफेशनल गोल्फ के लिए आधिकारिक संस्था है और यह इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन तथा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ पीजीए टूर्स से मान्यता प्राप्त है। इसके रणनीतिक गठबंधन भी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।



