प्रधानमंत्री मोदी ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर जताया गहरा शोक, बताया जन-नेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
अजित पवार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताया। उन्होंने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में सदैव समर्पित रहने वाले एक कर्मठ व्यक्तित्व थे और जनता के बीच उनका गहरा प्रभाव था। प्रधानमंत्री ने उनकी प्रशासनिक कार्यकुशलता और समाज के गरीब व पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के प्रति उनके जुनून की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका इस तरह असमय चले जाना बेहद चौंकाने वाला और दुखद है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों को संबल मिले। उल्लेखनीय है कि बारामती में लैंडिंग के समय हुए विमान हादसे में अजित पवार सहित चार लोगों की जान चली गई है, जिससे पूरे देश के राजनीतिक गलियारों में शोक व्याप्त है।



