बहराइच: बिछाया वन बैरियर के पास स्कूली वैन पलटी, 11 बच्चे घायल

बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र के बिछाया वन बैरियर के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार करीब 11 बच्चे घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि वैन में एलकेजी से लेकर 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थी सवार थे। घायलों में अनुज, सूर्या, आदर्श, सीता, रियार्थ, आर्यन, रीना, साबरीन, कृष और अख्तर रजा शामिल हैं। इन बच्चों में कक्षा 8 के छात्र सूर्या को गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही सुजौली थाने के चौकी इंचार्ज मंजेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया। फिलहाल हादसे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।



