महासमुंद जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, हजारों कट्टे धान के साथ ट्रक जप्त

महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के भंडारण और परिवहन के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। बागबाहरा और सरायपाली विकासखंड में की गई सघन कार्रवाई के दौरान कुल 2250 कट्टे अवैध धान और धान से लदा एक ट्रक जप्त किया गया है। वहीं धान खरीदी समितियों के भौतिक सत्यापन में भारी विसंगतियां उजागर हुई हैं।
बागबाहरा विकासखंड में संयुक्त टीम द्वारा समितियों के स्टॉक की जांच की गई। इस दौरान राजडेरा समिति में 2088 कट्टा धान स्टॉक से अधिक पाया गया, जबकि तेंदूकोना समिति में 17069 कट्टा धान कम मिला। कलेक्टर ने इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्षेत्र में तेंदुकोना-भुरकोनी मार्ग पर 200 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते हुए एक मिनी ट्रक को पकड़कर बुंदेली चौकी के सुपुर्द किया गया।
एक अन्य बड़ी कार्रवाई में कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओडिशा से लाकर खेतों और बाड़ियों में छिपाकर रखे गए करीब 1000 कट्टे धान को मंडी अधिनियम के तहत जप्त किया गया है। इसके साथ ही टूहलू चेकपोस्ट के पास धान से भरे एक ट्रक को पकड़कर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए पुलिस के हवाले किया गया।
सरायपाली विकासखंड के ग्राम गिधामुंडा में एक गोदाम के निरीक्षण के दौरान 1400 कट्टे धान मिले। इनमें से 800 कट्टों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या पंजीयन प्रस्तुत नहीं करने पर राजस्व और मंडी की टीम ने उन्हें जप्त कर लिया। इसके अलावा सारंगढ़ से नवागढ़ समिति की ओर अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों से 250 कट्टा धान भी पकड़ा गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



