धान खरीदी की समयसीमा बढ़ाने की मांग तेज, सरकार अंतिम फैसला 31 जनवरी के बाद लेगी

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। सरकार द्वारा तय समयसीमा के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक किसानों से धान की खरीदी की जाएगी। लेकिन कई किसान अभी तक अपना धान नहीं बेच पाए हैं और वे खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि किसानों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग उठ रही है। कुछ जगहों पर टोकन नहीं कट पाए हैं या खरीदी पूरी नहीं हो पाई है। कृषि विभाग के प्रधान सचिव द्वारा इस संबंध में पत्र भेजा गया है। आज वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करेंगे और किसानों के हित में फैसला लिया जाएगा।
दूसरी ओर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कुछ दिन पहले कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो तारीख बढ़ाई जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नजर नहीं आ रही है। उनके बयान से स्पष्ट है कि सरकार अभी समयसीमा बढ़ाने के पक्ष में नहीं दिख रही है। संभव है कि 31 जनवरी को खरीदी के अंतिम आंकड़े जांचने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय हो।
किसानों की मांग और सरकारी अधिकारियों के अलग-अलग बयानों के बीच धान खरीदी की समयसीमा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।



