कोरबा में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 छात्र की मौत, 4 घायल, रफ्तार बनी वजह

कोरबा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में चार अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें दो छात्रों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए। अधिकांश हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई। गणतंत्र दिवस की सुबह मुकुटधर पांडे महाविद्यालय का एक छात्र ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरबी सिंगिया निवासी समीर रात्रे के रूप में हुई है। कटघोरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
दूसरी घटना भी कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर में हुई। ध्वजारोहण कार्यक्रम से लौट रही 10 वर्षीय एक छात्रा को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी और उसे रौंद दिया। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और वे मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें बोलेरो वाहन दिखाई दिया। जांच जारी है।
अन्य दो हादसों में एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी, जिसमें सवार लोगों को चोटें आईं। वहीं, दो बाइकों के आपस में टकराने से दो युवक घायल हुए। इन हादसों में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने सभी घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।



